Surprise Me!

Amritsar:Man Died Due To Drug Overdose In Village Chatiwind| पंजाब में नशे ने मां से छीना तीसरा बेटा

2023-01-24 10 Dailymotion

#Amritsar #Punjab #Drug<br />अमृतसर के गांव चाटीविंड के एक युवक की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। परिवार की आर्थिक हालत इतनी दयनीय है कि मृतक की मां के पास बेटे के अंतिम संस्कार के लिए पैसे तक नहीं थे। गांव के लोगों ने पैसे इकट्ठे किए और महिला को दिए ताकि उसके बेटे का अंतिम संस्कार किया जा सके।<br /><br /><br />महिला राजबीर कौर लोगों के घरों में काम करके अपना पेट भरती थी। इससे पहले भी राजबीर कौर के दो बेटों की नशे से ही मौत हो चुकी है। पहले से ही एक बेटे की बच्चों को वह पाल रही है। अब उसके तीसरे पुत्र बिट्टू की भी नशे से मौत हो गई है। <br />

Buy Now on CodeCanyon